skmnewsservice

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया विजेताओं को सम्मानित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 07 अक्टूबर। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून प्रेम सिंह खिमाल के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ देहरादून में एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमे पराविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत उपस्थित रहे। उक्त शिविर में अधोहस्ताक्षरी द्वारा विभिन्न विषयों जैसे नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं के खतरे के उन्मूलन के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं), योजना, 2015, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम अधिनियम, नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2015, नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि विषयों पर उपस्थित प्रतिभागियो को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिविर में उपस्थित छात्राओं को नशे से संबंधित जानकारी दी गई तथा उन्हे नशे से होने वाले दुष्प्रभाव (शारीरिक मानसिक आर्थिक नुकसान) के बारे में तथा पॉक्सो अधिनियम,साइबर अपराध के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। शिविर में नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। उक्त शिविर में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी पेटवाल तथा श्रीमती अनुपमा ममगाई, श्रीमती सीखा उनियाल, श्रीमती अंजना बिष्ट उपस्थित रहे। उक्त शिविर में लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *