विशेष टीकाकरण अभियान की तैयारी बैठक आयोजित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

बागेश्वर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मीजल्स (खसरा) एवं रुबेला उन्मूलन को लेकर बागेश्वर में विशेष टीकाकरण अभियान की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी  आशीष भटगांई की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग, व्यापक जनजागरूकता और आपसी समन्वय से यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी लक्षित बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि दूरस्थ, शहरी, हाई-रिस्क और घुमंतू क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य तिवारी ने बताया कि जनपद में एम.आर. डोज से वंचित 251 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान तीन चरणों में संचालित होगा-पहला चरण 21-29 जुलाई, दूसरा चरण 19-29 अगस्त, और तीसरा चरण 18-29 सितंबर 2025 तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण सत्रों की निगरानी ‘U-WIN पोर्टल’ के माध्यम से की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अनुपमा ह्यांकि, जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *