मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दी शुभकामनाएं

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। उत्तराखंड राज्य के पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवायोजन कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने के उपरांत सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की आज की सफलता बीते कल की मेहनत का प्रतिफल होती है। इसलिए अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि यह समय हार मानने का नहीं बल्कि इस लड़ाई को नए सिरे से पुनः शुरू करने का है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।