बिना आधार सीडिंग के नहीं मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
सहारनपुर 21 अगस्त। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में आधार बेस्ड भुगतान किया जाएगा। निदेशालय स्तर से 8871 ऐसे लाभार्थियों की सूची प्राप्त हुई है, जिन्होंने अपने बैंक खातें से आधार को लिंक नहीं कराया है।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशों के अनुपालन मंे जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे लाभार्थी अपनी बैंक पासबुक के साथ अपना मोबाईल व आधार कार्ड की मूलप्रति लेकर संबंधित बैंक में जा कर खाते को एनपीसीआई एवं आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित करें। जिन लाभार्थियों के खातों में आधार कार्ड लिंक नहीं है उनकी सूची संबंधित उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी एवं पंचायत सहायक के पास उपलब्ध है।