skmnewsservice

एक देश एक चुनाव विषय पर कमेटी का गठन देश हित मे अच्छा कदम : भट्ट

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून 1 सितंबर। भाजपा ने केंद्र सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति श्री रामननाथ कोविद की अध्यक्षता में एक देश एक चुनाव विषय पर बनाई कमेटी का स्वागत करते हुए देशहित में एक अच्छा कदम बताया है।

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा पहले से ही देश में एक साथ लोकसभा एव्ं विधानसभा चुनावों के पक्ष में रही है। क्योंकि पार्टी का मानना है कि अलग अलग चुनाव होने से लगातार अधिसूचना एवम तैयारियों के कारण विकास के कार्य प्रभावित होते हैं। साथ ही इस सारी कयावदों में बड़ी आर्थिक हानि भी होती है और अव्यवस्थता की स्थिति बनी रहती है।  इस संबंध में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगातार संसद, लालकिले के प्राचीर और अन्य स्थानों पर चर्चा करते रहे हैं। उन्होंने इस विषय पर बनाई कमेटी का अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति और कानूनविद श्री रामनाथ कोविद को मनोनीत करने का स्वागत करते हुए कहा कि देश के सभी पक्षों से बातचीत और कानूनी पहलुओं पर विचार करने के लिए श्री कोविद से बेहतर कोई  नही हो सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक देश एक चुनाव के यथार्थ में उतरने पर आर्थिक नुकसान से बचते हुए देश में विकास की रफ्तार बनाए रखने में कामयाब रहेगा। श्री भट्ट ने विरोध करने वाले विपक्षी दलों को ज़बाब देते हुए कहा कि जो इस प्रक्रिया को संविधान विरोधी बता रहे हैं उन्हे जानना चाहिए कि 1952, 1957, 1962 और1967 तक देश में केंद्र व राज्यों के चुनाव एक साथ होते आए हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया संसद के माध्यम से ही होना निश्चित है ऐसे में संविधान का उल्लघंन कैसे हो सकता है। संसद का कार्य ही देश की बेहतरी के लिए नए कानून बनाने और पुराने कानूनों में संशोधन करना है। इसलिए बजाय राजनैतिक चश्मे से देखते हुए विरोध करने के बजाय विपक्ष को सुझावों के साथ विचार विमर्श के लिए आगे आना चाहिए।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *