skmnewsservice

स्थापित किये गये 24×7 कन्ट्रोलरूम

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस S.K.M. news service

देहरादून 01 अप्रैल। 24×7 कन्ट्रोलरूम स्थापित किये गये है। जिसमें नगर निगम परिसर में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में एम.सी.सी कन्ट्रोलरूम 0135-2652571, दूरभाष संख्या 7017981898 पर शिकायत की जा सकती है। 24×7 control rooms have been established. In which complaint regarding violation of Model Code of Conduct in Municipal Corporation premises can be made on MCC Control Room 0135-2652571, telephone number 7017981898.

व्यय अनुवीक्षण कक्ष का दूरभाष संख्या 0135-2714500 है, जिस पर निर्वाचन के किसी प्रकार के व्यय के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के निर्वाचन सम्बन्धी कार्यक्रम, सभा, सामग्री वितरण आदि की सूचना दी जा सकती है। सूचना सीधे माननीय व्यय प्रेक्षक राजेश कोठारी मो0न0 09258951635 पर भी दी जाकती है।

एम.सी.एम.सी कक्ष का दूरभाष संख्या 0135-2978570 है, जिस पर सोशल मीडिया एंव अन्य मीडिया पर चल रहे व्यय एवं अन्य प्रकार की निर्वाचन से जुड़े मीडिया सम्बन्धी व्यय की जानकारी दी जा सकती है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र के लिए माननीय प्रेक्षक नियुक्त किये गए हैं माननीय सामान्य प्रेक्षक श्री कुंजी लाल मीना,  दूरभाष संख्या 09258971303, माननीय पुलिस प्रेक्षक श्री रोमिल बानिया दूरभाष संख्या 09258733051, माननीय व्यय प्रेक्षक श्री राजेश कोठारी मो0न0 09258951635,

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *