नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ग्रहण किया पदभार
कांग्रेस पार्टी और विधायक एकजुट : यशपाल आर्य
सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी पार्टी
देहरादून। विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में यशपाल आर्य ने आज विधानसभा में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया हैं। इस अवसर पर यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार को जनता के सवालों से बचने नहीं दिया जाएगा। सदन से सड़क तक पार्टी संघर्ष करेगी। इस अवसर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ कुछ विधायक भी मौजूद रहे। जबकि पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, राजेंद्र भंडारी, मदन बिष्ट समेत कई विधायक कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में नजर नहीं आए।
विधानसभा में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और सभी विधायक एकजुट हैं। व्यस्तता की वजह से कुछ विधायक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि हरीश धामी को मनाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। एक सवाल के जवाब मे उन्होंने बताया की कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुलाकात कर ज्ञापन सौपेंगा। आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपने कार्यालय में हवन-पूजन के बाद कार्यभार संभाला।