एस.के.एम. न्यूज सर्विस
सहारनपुर, 23 अक्टूबर। जिलाधिकारी मनीष बसंल ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल वितरित किये जायेंगे। योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर से दिसम्बर 2024 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च 2025 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाएगा। मनीष बंसल ने बताया कि प्रधानमंत्री योजना उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को ही निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किया जाएगा। उन्होने कहा कि ऐसे एसीटीसी लाभार्थी जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे वही योजना हेतु पात्र होंगे। यह योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निर्गत होने वाले लाभार्थी को दिये गये दूसरे सिलेण्डर कनैक्शन पर लागू नहीं होगी। योजना के अन्तर्गत 14.2 किग्रा0 उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डरों की सुविधा अनुमन्य होगी।