एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
सहारनपुर, 28 अक्टूबर। विधायक नकुड़ श्री मुकेश चौधरी, महापौर डॉ0 अजय सिंह, जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की उपस्थिति में राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृष्टिदोष कार्यक्रम के अन्तर्गत जनमंच सभागार में निःशुल्क चश्मा वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंखों की देखभाल कर दृष्टिहीनता के मामलों को कम करना, जनजागरूकता, बच्चों की आंखों संबंधी बीमारियों की जांच, उपचार एवं चश्मा वितरण किया जाना है। नकुड़ विधायक श्री मुकेश चौधरी ने चश्मा वितरण कार्यक्रम हेतु प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की सराहना की। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश भर के आंगनवाडी केन्द्रों को प्ले स्कूल के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। ऐसे बुजुर्ग एवं बच्चे जो चश्मा खरीदने में असमर्थ है उन्हें सरकार द्वारा निःशुल्क चश्मा उपलब्ध करवाया जा रहा है। बच्चों को चश्में के माध्यम से पढाई में गति मिलेगी। उन्होने कहा कि मेहनत से पढाई कर अपने माता-पिता, गांव, जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें। पढाई और खेलने का समय निर्धारित करें। महापौर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से समग्रता को समाहित करते हुए हमारी नई शिक्षा नीति है। आज सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों को तकनीक से युक्त सुविधाएं मिल रही है। इन सुविधाओं को प्राप्त करके ही हम विकसित भारत की ओर अग्रसर होंगे। उन्होने बच्चों से कहा कि 2047 में विकसित भारत का नेतृत्व आपके द्वारा संभव हो सकेगा। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 माह सितम्बर 2024 तक 8 से 14 आयु वर्ष के 44790 छात्र-छात्राओं के नेत्र परीक्षण किये गये जिसके सापेक्ष 2168 छात्र-छात्राओं के रिफरेक्शन में कमी पायी गयी। चश्मा वितरण का कुल लक्ष्य 3471 के सापेक्ष 492 चश्में पूर्व में वितरित किये गये तथा आज जनपद में 1676 चश्मों का वितरण किया जा रहा है। इस प्रकार माह अक्टूबर में 2168 चश्मों का वितरण कर दिया गया है। उन्होने कहा कि आंखें शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। दृष्टि बनाए रखने के लिए समय-समय पर आंखों का परीक्षण आवश्यक होता है। उन्होने कहा कि मोबाईल और कम्प्यूटर का इस्तेमाल अनावश्यक रूप से न किया जाए। इसका केवल सदुपयोग किया जाए तथा खान-पान पर विशेष ध्यान रखा जाए क्यांेकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, पीडी डीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।