skmnewsservice

भारी बहुमत से चुनाव में विजयी होंगे कांग्रेस प्रत्याशी

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून 3 जनवरी। कांग्रेस पार्टी के देहरादून नगर निगम के चुनावी प्रचार की शुरुआत करते हुए आज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जिला प्रभारी प्रकाश जोशी एवं प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी की उपस्थिति में मेयर प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशियों की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा हुई। नगर निकाय चुनाव के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं पूर्व एआईसीसी सचिव व जिला प्रभारी प्रकाश जोशी ने सभी पार्षद प्रत्याशियों से चुनाव प्रचार की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की तथा सभी को साथ लेकर चलने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि उन कार्यकर्ताओं जो टिकट के दावेदार थे परन्तु किन्हीं कारणवश प्रत्याशी नहीं बनाया जा सका उन कार्यकर्ताओं को भी साथ लेकर चलना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में हुई देहरादून की दुर्दशा एवं भाजपा के झूठ को घर-घर पहुंचाकर पर्दाफाश करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ आन्दोलनकारी को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसका लाभ निश्चित रूप से हमें चुनाव में मिलेगा तथा कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव में विजयी होंगे। मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरना है। सभी का साथ मिलेगा तभी विजय मिलेगी। बैठक में सभी पार्षद प्रत्याशियों के साथ साक्षात्कार कराया गया। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल, सहित कांग्रेस पार्टी के सभी 100 वार्ड के प्रत्याशी तथा वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे। डॉ. प्रतिमा सिंह ने यह भी बताया कि सायं 6 बजे कांग्रेस प्रत्याशी श्री वीरेन्द्र पोखरियाल पटेलनगर संजय कॉलोनी में सफाई कर्मियों के मुद्दे पर सुझाव हेतु बैठक करेंगे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *