About us
Uttarakhand In-charge – Sandeep Goyal
Reporters- Jitendra Nayar, Deepak Mittal
Photographer- Pramod Tomar
Astrology Expert – Doctor Acharya Sushant Raj
Haridwar Incharge- Bhagwati Prasad Goel
Uttar Pradesh Incharge – Ayush Garg
निदेशक : नेहा गोयल
निदेशक : मेघा गोयल
समाचार न्यूज एजेंसी ‘‘एसकेएम न्यूज सर्विस’’ की देहरादून से वर्ष 2001 में शुरूआत की गयी थी जिसका पंजीकरण वर्ष 2008 में कराया गया था। इस समाचार एजेंसी के माध्यम से उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्रें में समाचार व फोटो उपलब्ध करायी जा रही है। उत्तराखण्ड राज्य में समाचारों के एकत्रिकरण एवं सम्प्रेक्षण का कार्य सफलता पूर्वक एसकेएम न्यूज सर्विस के माध्यम से किया जा रहा है। एसकेएम न्यूज सर्विस ने वर्ष 2016 से एसकेएम न्यूज डॉट कॉम के नाम से एक न्यूज पोर्टल/वेबसाईट की शुरूआत की थी, किन्तु कुछ कारणाे के चलते एसकेएम न्यूज डॉट कॉम न्यूज पोर्टल/वेबसाईट का संचालन बंद कर दिया गया हैं।
अब अप्रैल 2021 से एसकेएम न्यूज सर्विस हिंदी न्यूज वेबसाइड की शुरुआत की गई हैं जो देश में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाली न्यूज वेबसाइड है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा उत्तराखंड के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरूक नागरिक भी एसकेएम न्यूज सर्विस से सीधे जुड़े हुए हैं। लेखनी के माहिर पत्रकारों की यह टीम हर एक खबर को आप तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं। प्रयास किया जा रहा है कि आप किसी भी खबर से बेखबर न रहें। खबरों का जो सिलसिला शुरू हुआ है वह कभी थमेगा नही। बल्कि इसे और तेज गति देने का प्रयास किया जायेगा। यदि आपके पास भी कोई ऐसी खबर हो जो जनहित से ताल्लुक रखती हो वह आप हम तक पहुंचा सकते हैं। निश्चित ही उस खबर को पोर्टल में स्थान दिया जायेंगा। निदेशक नेहा गोयल, मेघा गोयल।