विधिक सेवा समिति के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से मासिक बैठक का आयोजन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून 01 अप्रैल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून प्रेम सिंह खिमाल के निर्देशों के अनुपालन में आज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा तहसील विधिक सेवा समिति के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से मासिक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में माह अप्रैल के प्लान ऑफ एक्शन के अंतर्गत Nalsa (child friendly for legal services for children), scheme 2024 एवं विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई के सफल आयोजन हेतु अपना सहयोग देने की बात कही गई और मॉनिटरिंग कमेटी के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *