पुरोला में तहसील दिवस का आयोजन, 129 समस्याएं प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जनसमस्याओं के त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान की दृष्टि से आज पुरोला में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता एवं क्षेत्रीय विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। तहसील दिवस में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर सड़क, पुल, सिंचाई, पेयजल, विद्युत आदि से संबंधित कुल 129 समस्याएं प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कीं। जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। चन्देली के पास पुल क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को तत्काल प्रस्ताव तैयार करने व पुल को निष्प्रयोज्य घोषित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पैदल पुल, अवरुद्ध मार्गों की मरम्मत तथा क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों के शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु विभागों को निर्देशित किया गया। रौन-गुंदियाट पैदल मार्ग में अनियमितता की जांच के लिए एसडीएम को निर्देशित किया गया, वहीं छाड़ा गांव निवासी सुकेशी देवी को उसी दिन शाम तक पेयजल संयोजन उपलब्ध कराने के निर्देश जल संस्थान को दिए गए। विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि शासन जनसमस्याओं के स्थायी समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है, और तहसील दिवस इसके लिए एक प्रभावी मंच है। जिलाधिकारी ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानसून पूर्व सभी आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *