एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। जन शिक्षण संस्थान द्वारा वार्ड 15 करनपुर में स्वच्छता जन जागरूकता व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय पार्षद रवि कुमार ने विशेष भाग लेते हुए सफल प्रशिक्षणार्थियों केा प्रमाण पत्र वितरत करते हुुए स्वच्छता को जीवन की आवश्यकता बताया।

जन शिक्षण संस्थान, द्वारा ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता बैनर के माध्यम से व विगत वर्ष के सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम आज करनपुर देहरादून में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद रवि कुमार समाजसेवी श्रीमती भुवनेश्वरी देवी संस्थान के कार्यकर्ता संदर्भदाता श्रीमती सीता देवी व प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रशिक्षणार्थी व क्षेत्रीय महिलाएं सम्मिलित हुई। कार्यक्रम के आरम्भ में संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह रावत द्वारा मंचासीन अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत सम्बोधन किया गया। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता के संबंध में जागरूकता बैनर के माध्यम से इसके महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि स्वच्छता का हमें अपने दैनिक जीवन में विशेष ध्यान रखना चाहिए है। बरसाती मौसम में स्वच्छता का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने जन शिक्षण संस्थान द्वारा चलाए जा रहे व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पार्षद रवि कुमार द्वारा की गयी। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा आयोजन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी को स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। जन शिक्षण संस्थान, देहरादून के माध्यम से चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहमति दी। जन शिक्षण संस्थान द्वारा उनके क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रमाें के बारे में भी उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र से काफी जरूरतमंद महिलाएं आपके केन्द्रों से प्रशिक्षण ले रही है। साथ ही स्वच्छता पर अपने विचार रखते हुए उन्होने बताया कि हमें अपने स्वयं की स्वच्छता, घर की स्वच्छता, मौहल्ले की स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति भी अधिक संवेदनशील होने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि गंदगी के कारण कई बीमारियां पनपनी है। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती भुवनेश्वरी ने भी स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जन जागरूकता पर अपने विचार रखें। उन्होंने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिये व्यक्तिगत स्वच्छता सबसे पहला चरण है। व्यक्तिगत स्वच्छता न रखने के कारण ही ज्यादातर समस्याएं होती है। ऐसे में अगर व्यक्तिगत  हाईजीन का ख्याल रखेंगे तो आप अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रख सकते है। ज्यादातर बीमारियां गंदगी की वजह से ही पनपती है। इसलिए आपको अपने वातावरण व अपने स्वयं ही स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। आपके आस-पास गंदगी नहीं होनी चाहिए। गंदगी होने से अनेक बीमारियां की आशंका बनी रहती है। इसलिए हमें सदैव व्यक्तिगत हाईजीन व स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत है। उक्त कार्यक्रम में विगत वर्ष के सफल प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि रवि कुमार व समाज सेवी श्रीमती भुवनेश्वरी के कर कमलो द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर संदर्भदाता श्रीमती सीता ने भी अपने अनुभवन साझा किए। उक्त कार्यक्रम की रवि कुमार द्वारा सराहना की गई। सभी का मानना था कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को भी इनसे जुड़ने के लिये प्रेरणा मिलती है। अंत में सभी ने स्वच्छता संकल्प लिया साथ ही सभी से अपील भी की गयी कि हम अपने कार्यस्थल अथवा अपने घर गांव, मोहल्ले को साथ रखेगे और इसके लिये दूसरों को भी प्रेरित करेगें। शूक्ष्म जलपान के उपरांत सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर आयोजन का समापन किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *