हरेला पर्व : मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने किया वृक्षारोपण

संदीप गोयल/ एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। हरेला पर्व के अवसर पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा डिफेंस कॉलोनी स्थित गौरा देवी पार्क और आढ़त बाजार क्षेत्र में वृक्षारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गौरा देवी पार्क में 500 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। आढ़त बाजार क्षेत्र में जामुन, आंवला, नीम, कटहल व पॉम जैसे फलदार और औषधीय पौधों को लगाया गया। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने इस अभियान के तहत शहर भर में 60,000 पौधे लगाने और वितरित करने का संकल्प लिया है, जिसमें से 25,000 से 30,000 पौधे विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्कूलों और नागरिकों को वितरित किए गए हैं।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सचिव मोहन बर्निया, संयुक्त सचिव गौरव चटवाल, मुख्य अभियंता श्री एच. सी. एस. राणा जी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।