Blog

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

रुद्रप्रयाग, 09 सितंबर। गत रात्रि में श्री केदारनाथ में सांयकालीन आरती के उपरान्त एक नेपाली पिट्ठू (कण्डी) वाला केदारनाथ पुलिस के पास आया और उसके द्वारा बताया गया कि उसके साथ एक वृद्ध माता जी हैं, जिनको कि वह गौरीकुण्ड से लेकर आया है। पुलिस सहायता में नियुक्त पुलिस बल द्वारा बुजुर्ग माता जी से वार्तालाप कर जानकारी ली गयी तो उन्होने बताया कि वे अपने पति व पुत्री के साथ आई हैं और उनके पास किसी का भी मोबाइल नम्बर नहीं था और न ही इनके पास कोई फोन था। पुलिस के स्तर से मन्दिर परिसर से अनाउंसमेंट कराया गया लेकिन किसी के द्वारा पुलिस से सम्पर्क नहीं किया गया। इस मध्य बढ़ती ठंड से बुजुर्ग माता जी का स्वास्थ्य भी खराब होने लगा जिस पर पुलिस बल द्वारा इनको केदारनाथ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया तथा इनके परिजनों की ढूंढ खोज जारी रखी गयी। चौकी केदारनाथ पुलिस के स्तर से उक्त माता जी के पते के आधार पर दिल्ली पुलिस से सम्पर्क स्थापित किया गया तथा माता जी का फोटो दिल्ली पुलिस के कार्मिकों को उपलब्ध कराया गया। उनके द्वारा भी संवेदनशीलता दिखाते हुए सम्बन्धित क्षेत्र के बीट कान्सटेबल की सहायता से इस बुजुर्ग माता जी की पुत्री सविता का नम्बर लिया गया, जिस पर पुलिस के स्तर से प्राप्त हुए मोबाइल नम्बर पर काफी बार कॉल करने पर इनके द्वारा अपने फोन का रिसीव कर स्वयं को केदारनाथ क्षेत्र में होना बताया गया। पुलिस टीम ने इनकी माता जी का वास्तविक लोकेशन भेजकर इनको चिकित्सालय में बुलाकर इनको आपस में मिलवाया गया। अपने परिजनों में मुलाकात कर बुजुर्ग माता सावित्री देवी जी, उनकी पुत्री सविता व इनके पति निरंजन लाल निवासी मादीपुर दिल्ली ने उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।