skmnewsservice

स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 28 दिसम्बर। उत्तराखंड प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन मेहरा के आवाहन पर आज उत्तराखंड प्रदेश के सभी जिला एवं महानगर मुख्यालयो में कॉग्रेसजनो द्वारा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही सभी पछवादून कॉग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सेलाकुई में फल वितरण कर सभी को बधाई दी। इस उपलक्ष्य पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि कॉग्रेस पार्टी का इतिहास त्याग, बलिदान व संघर्ष का इतिहास रहा है। कॉग्रेसजनो व नेताओं ने देश की अखंडता व एकता को बनाये रखने के लिए अपने जीवन का बिलदान दिया है। उन्होंने कहा कि कॉग्रेस कार्यकताओं को पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाकर कॉग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करना है, और मैं इसमे अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करुँगी। कॉग्रेस पार्टी एक दल ही नहीं बल्कि एक विचार और आंदोलन का नाम है इसलिए 138 साल बाद भी इस विचार की यात्रा अनवरत जारी है और जारी रहेगी। इस कार्यक्रम में अमित पंवार नीलम थापा, संजीव उपाध्याय, अरशद खान, दीपक धीमान, अशोक नेगी, हरीश बिष्ट ,वीर सिंह चिकित्सालय प्रभारी डॉ उषा फार्मेसिस्ट फार्मेसिस्ट सच्चिदानंद रतूड़ी अमित नेगी मनोज गोसाई हरकेश कुशवाहा आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *