skmnewsservice

पर्यटकों के साथ मित्र पुलिस की तरह करें व्यवहार, हुड़दंगियों पर करें कड़ी कार्यवाही

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। आज पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने नववर्ष के दृष्टिगत जनपद देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल के अधिकारियों के साथ यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि नववर्ष के जश्न के लिए प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों में आने लगे हैं। पर्यटकों के साथ मित्र पुलिस की तरह व्यवहार करें। पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुविधा के अनुसार ट्रैफिक प्लान बनाए जाएं। भीड़ को देखते हुए पहले ही अतिरिक्त पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन आदि की तैयारी कर लें और आम जन को इसकी समय से सूचना दें ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे और जनता को असुविधा न हो। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने बैठक में विचार-विमर्श करते हुए निर्देश दिए की यातायात प्रबन्धन हेतु देहरादून, हरिद्वार से ऋषिकेश एवं मसूरी में अतिरिक्त यातायात कर्मी एवं हॉक मोबाइल तैनात किये जाएं। होटल बुकिंग वाले पर्यट  यातायात व्यवस्था को लेकर जारी यातायात प्लान की जानकारी आम जन को समय से दे दी जाए। यातायात प्लान का मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। यातायात व्यवस्था हेतु घुड़सवार पुलिस, सीपीयू यूनिट, क्रेन यूनिट का भी उपयोग किया जाए। जाम की समस्या से निपटने के लिए डायवर्जन एवं वन-वे प्लान तैयार कर लें। नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर टोइंग और क्लैंपिंग की कार्यवाही की जाए। जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों, ओवर स्पीड एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। अपने क्षेत्र की सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी की भी होगी। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर, सेनानायक एसडीआरएफ मणीकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरीता डोभाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *