एलपी जोशी बने टीएचडीसीआईएल के अधिशासी निदेशक

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून 1 फरवरी। एलपी जोशी ने टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड के नए अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्पलेक्स) का पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वह टिहरी बाँध के द्वितीय चरण के तहत निमार्णाधीन पीएसपी परियोजना एवं अरूणाचल प्रदेश में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को आवंटित परियोजनाओं के अधिशासी निदेशक के पद पर कार्यरत रहने के साथ-साथ इन्हें विभिन्न विभागों में कार्य करने के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं की कमीशनिंग का अच्छा अनुभव है। जिसके फलस्वरूप प्रबन्धन वर्ग द्वारा उन्हें अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्पलेक्स) का प्रभार सौंपा गया है। एलपी जोशी को अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्पलेक्स) का प्रभार मिलने के उपरान्त टीएचडीसीआईएल टिहरी में अधिशासी निदेशक (टीसी) के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दौरान विभिन्न यूनियन, एसोसिएशन एवं कार्मिकों द्वारा उनका हार्दिक स्वागत किया एवं शुभकामनाएें दी। इस अवसर पर टीएचडीसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारी महाप्रबन्धक ओ एण्ड एम आरआर सेमवाल, महाप्रबन्धक स्टेज प्रथम अजय वर्मा, महाप्रबन्धक नियोजन अभिषेक गौड, महाप्रबन्धक याँत्रिक एमके सिंह, अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन एवं प्रशासन डॉ एएन त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्धक चिकित्सालय डॉ प्रमोद कुमार, अपर महाप्रबन्धक वित्त एवं लेखा संदीप भट्नागर ऑफिसर्स ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, उपमहाप्रबन्धक अनिल त्यागी, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी, सुपर वाइजर ऐसोसिएशन वीरेंद्र उनियाल, टीएचडीसी वर्कर्स यूनियन के विजय प्रकाश नौटियाल, जय प्रकाश सेमवाल, चालक हेल्पर कर्मचारी यूनियन के कृष्णपाल सिंह बिष्ट, उपप्रबन्धक जनसंपर्क मनबीर सिंह नेगी, आरडी मंमगाई, दीपक उनियाल, जेपी विजल्वाण  सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी। यह जानकारी डॉ एएन त्रिपाठी अपर महाप्रबन्धक (मा सं एवं प्रशा) ने उपलब्ध कराई।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *