skmnewsservice

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया कोतवाली विकासनगर का वार्षिक निरीक्षण

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 02 मार्च। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा आज कोतवाली विकासनगर का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा थाना कार्यालय, महिला हेल्पडेस्क, बंदी हवालात, मालग़ृह, सीसीटीएनएस कक्ष, थाना भोजनालय, कर्मचारी बैरक व थाना परिसर का निरीक्षण किया गया। सीसीटीएनएस के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा लम्बित नागरिक सेवाओं, डाटाबैंक सेवाओं, सीएम पोर्टल के माध्यय से प्राप्त लम्बित शिकायतो तथा गौरा शक्ति एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को सेवा के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत निर्धारित की गई समयावधि के भीतर त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही पुलिस कार्यालय से प्राप्त क्राईम किट बॉक्स, सेक किट व अन्य आपराधिक घटनाओं में प्रयुक्त साक्ष्य संकलन के लिए दी गयी मशीनरी का शत-प्रतिशत प्रयोग करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा कोतवाली में मौजूद आपदा उपकरणों का निरीक्षण करते हुए आगामी यात्रा सीजन के दृष्टिगत आपदा उपकरणों के साथ पुलिस टीम को 24 घण्टे तैयारी हालत में रखने के निर्देश दिये गये। शस्त्रों व मालों के निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा थाने पर लंबित पड़े पुराने मालों के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा विकासनगर, सहसपुर व आसपास के क्षेत्रों से आये आमजनमानस के साथ भी जन संवाद किया गया, जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा आम जनमानस से उनकी समस्याओं व सुझावों के संबंध में जानकारी ली गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा उपस्थित लोगों से सडक दुर्घटनाओं को रोकने हेतु स्वयं जागरूक बनते हुए अपने आस पास के लोगो को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर उनसे यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई, साथ ही ड्रग्स/नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए नशे का सेवन न करने हेतु उपस्थित आमजन मानस को अवगत कराया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा महोदय को अवगत कराया गया कि विकासनगर क्षेत्र में यातायात के बढ़ते दबाव के दृष्टिगत यातायात पुलिस तथा सीपीयू की तैनाती किए जाने की आवश्यकता है, जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।  इसके अतिरिक्त उपस्थित जनमानस द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की सराहना की गई तथा बताया कि पुलिस द्वारा इस दिशा में उठाए गए ठोस कदमों से काफी हद तक क्षेत्र में नशे को काबू किया गया है तथा भविष्य में भी पुलिस से इसी प्रकार सख्ती के साथ मादक पदार्थो की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने की अपील की। जनसंवाद के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा उपस्थित लोगों को नशा न करने तथा अन्य लोगो को भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलवायी गई। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी विकास नगर, प्रभारी निरीक्षक विकासनगर, थानाध्यक्ष सहसपुर, थानाध्यक्ष चकराता व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *