संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 28 मार्च। विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर ने आज कैंप कार्यालय सुद्धोवाला में “मांडूवाला चौक से कैरन फैक्ट्री होते हुए कांसवाली- कंडोली-पौंधा संपर्क मार्ग के निर्माण” विषय के संबंध में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान क्षेत्रवासी एवं वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहें। बैठक के दौरान अधिकारियों को सभी आवश्यक कार्यवाही तत्काल पूर्ण करते हुए माह अप्रैल मध्य तक उक्त मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों समेत सुद्धोवाला मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष अनूप सेमवाल, मनोज, गोपाल, धर्मपाल, महेश कुमार, राज सजवान, महेंद्र कुमार, मनोज मनवाल, अरविंद, प्रदीप बिष्ट आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।