एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
चमोली। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर 02 पुलिस कार्मिकों को चमोली पुलिस द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी। आज पुलिस लाइन गोपेश्वर में अ.उप.नि. जगदीश लाल के अधिवर्षता सेवानिवृत्ति एवं अनुचर श्रीमती कुसुम काला की ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अ.उ.नि. जगदीश लाल वर्ष 1984 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए उनके द्वारा 25 बटालियन पीएसी/रायबरेली/अलीगढ़/रुद्रपुर/पौड़ी एवं जनपद चमोली में नियुक्त रहकर पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दी गई। अनुचर श्रीमती कुशुम काला द्वारा वर्ष 1992 से पुलिस विभाग में नियुक्त रहकर जनपद चमोली में अपनी सेवाएं दी गई। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कार्मिकों की पुलिस विभाग में सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यो की सराहना की गई साथ ही उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की गई एवं शॉल ओढ़ाकर, व उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी गयी। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी द्वारा दोनों कर्मियों की सेवानिवृत्ति के बाद का जीवन सदैव शान्तिमय, स्वस्थ्य एवं समृद्धशाली होने तथा अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना करते हुए समस्त पुलिस परिवार की ओर से सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दी गयी, साथ ही सेवानिवृत्त हुए कर्मियों से अपेक्षा की गयी कि वे भविष्य में भी हमेशा अपने आप को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानते रहेंगे तथा उनका सहयोग एवं सदभावनाएं पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे।