आम के बाग से बरामद हुआ बच्चे का शव

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। गत दिवस कंट्रोल रूम से थाना सहसपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम शंकरपुर महमूद नगर में बघेरा द्वारा एहसान पुत्र जोशीम निवासी मेहमूदनगर शंकरपुर सहसपुर देहरादून उम्र 4 वर्ष को घर के आंगन से उठा लिया गया है। इस सूचना पर तत्काल सहसपुर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया। जिस के क्रम में आज प्रातः 7 बजे एहसान का शव अरविंद चौहान के आम के बाग महमूदनगर से बरामद किया गया।
वहीं दूसरी तरफ पछवादून जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने आज मासूम के परिजनों से मिलकर उनका हाल जाना और अपनी संवेदना व्यक्त की। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि यह वन विभाग कि लापरवाही कहे या सरकार का सुस्त रवय्या जो कुछ माह पूर्व भी जब इसी मासूम पर गुलदार द्वारा हमला हुआ था तो परिजनों ने विभाग को इसको सूचना दी थी, परन्तु तब भी विभाग के आधिकारी घोड़े बेचकर सो रहे है। और आज भी निकट खेती करे रहे किसान पर गुलदार द्वारा हमला हुआ है। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि आखिर सरकार कर क्या रही है जो सरकार का एक भी विभाग अपना काम सही से नहीं कर पा रहे है। उत्तराखंड के गाँवों में गुलदार का आतंक था परन्तु अब शहरों के बीच भी गुलदार का आतंक दिखने लगा है। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि शंकरपुर हुकुमतपुर क्षेत्र में कुछ माह पहले गुलदार कि सक्रियता दिखाई दी थी और जागरण ला कालेज में घूमता गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। उस दौरान गुलदार ने दो कुत्तो को अपना निवाला बनाया था। इसके अलावा वन विभाग कि टीम को भी गस्त के दौरान कैचीवाला क्षेत्र में भी गुलदार दिखाई दिया था, परन्तु तब भी वन विभाग ने पिंजरा जो पहले लगाया था उसे भी हटा दिया। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए कांबिंग अभियान चलाया जाए और क्षेत्रवासियों कि सुरक्षा के लिए वन विभाग कि टीम का गस्त बढ़ाया जाए। इसके अतिरिक्त वन विभाग के सुस्त अधिकारियों पर मामला दर्ज कर उन्हें नौकरी से बर्खास्त करे। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि मामले कि गंभीरता और क्षेत्रवासियों कि सुरक्षा को देखते हुए कल जिलाधिकारी देहरादून को इस विषय पर ज्ञापन दिया जाएगा। आज मौक पर प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष अमित पंवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री नीलम थापा, परमाण, सोनू पहलवान, वकार अहमद ,फुरकान आदि मौजूद रहे।