मतगणना प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण तलब

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर 09 मई। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से सम्पन्न कराने हेतु ई0वी0एम0 एवं बैलेट के मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं अतिरिक्त मतगणना सहायकों का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी। प्रशिक्षण में 13 प्रशिक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। साथ ही निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें समस्त निर्वाचन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक एवं प्रशिक्षण श्री विजय कुमार ने निर्देश दिये कि अनुपस्थित पाये गये कर्मचारी अपना लिखित स्पष्टीकरण साक्ष्यों सहित 03 दिन के अन्दर प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। यदि निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है तो संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए विभागीय कार्यवाही करायी जायेगी। अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों में ई0वी0एम0 प्रशिक्षण में मतगणना पर्यवेक्षक अमित यादव, योगेश उपाध्याय एवं लवकुश प्रसाद, अतिरिक्त मतगणना सहायक संजीव कुमार शामिल है। बैलेट प्रशिक्षण में मतगणना पर्यवेक्षक अजीत कुमार, मतगणना सहायक प्रवीण कुमार, पुनीत कुमार, विनोद कुमार, मनीष त्रिपाठी, अश्वनी शर्मा, रविन्द्र सिंह एवं योगेन्द्र कुमार तथा अतिरिक्त मतगणना सहायक अश्वनी कुमार शामिल है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *