भागवत कथा से होता है मन का शुद्धिकरण : सुभाष जोशी

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। श्री तुलसी प्रतिष्ठान तिलक रोड में श्रीमद् भागवत कथा समिति, श्री महाकाल सेवा समिति, श्री शाकुंभरी देवी सेवा समिति द्वारा चार धाम यात्रा की सुख शांति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण की रक्षा आदि रचनात्मक विषयों पर आयोजित भागवत कथा में कथा व्यास सुभाष जोशी ने अमृत वर्षा करते हुये श्री नंद उत्सव प्रसंग को सुनाया। व्यास जी ने कहा की भागवत कथा का श्रवण करने से रोग दोष शाप अशांति दूर होते हैं और इसी के साथ मन का शुद्धिकरण हो जाता है। आर्थिक समृद्धि आती है। व्यास जी ने कहा कि फल की इच्छा त्याग कर अपना श्रेष्ठ कर्म हमें करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतिहास कहता है कि कल सुख था, विज्ञान कहता है कल दुख भी होगा लेकिन धर्म कहता है कि यदि आपका मन सच्चा है अगर आप धर्म प्रेमी हैं तो कोई भी आपका अहित नहीं कर सकता। कथा में आज नंद जी का भव्य उत्सव मनाया गया। सभी पितांबर वस्त्र धारण करके आए थे। मंडप को विशेष रुप से गुब्बारों खिलौनों आदि से सजाया गया था। जब नंद उत्सव मनाया गया तब सभी श्रद्धालुओं का विशेष रूप से बच्चों में टाफिया, छोटे-छोटे खिलौने इत्यादि भेंट किए। जिससे सभी बच्चे बड़े खुश हुए और हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गाने लगे। चार धाम की यात्रा की सुख शांति से संपन्न होने की प्रार्थना भी इस अवसर पर की गई। प्रभु से प्रार्थना की गई कि आने वाले सभी यात्री सकुशल चार धाम के दर्शन करके अपने-अपने घरों को प्रस्थान करे। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक सुधीर जैन, आलोक जैन, राहुल जैन, बालेश गुप्ता, कपिल गुप्ता, शिवम गुप्ता, रोशन राणा, हेमराज अरोड़ा, विनोद कश्यप, नीलम गुप्ता, राजेश गुप्ता, पुनीत जैन, विनय गुप्ता, बालकिशन शर्मा, एडवोकेट संजीव गुप्ता, अनुष्का रानी, रजनी राणा, गजेंद्र सिंह, मोती दीवान, सुशील जैन, रिचा जैन, मीनू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *