विधायक कैन्ट ने किया सीसी सड़क का उद्धघाटन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 21 मई। आज श्रीमती सविता कपूर विधायक कैन्ट ने वार्ड 38 पण्डितवाड़ी भुड़गाव में विधायक निधि से बनी सीसी सड़क का उद्धघाटन कर सड़क जनता को समर्पित करी। इस अवसर पर क्षेत्रवासियो ने विधायक कैन्ट का आभार जताया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रमेश चंद काला पार्षद, राकेश बहुगुणा शक्तिकेन्द्र सयोजक एवं समस्त क्षेत्रवासीगण उपस्थित रहे।