August 10, 2025

कोतवाली श्री बद्रीनाथ पुलिस ने किया चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

चमोली, 12 जून। कोतवाली श्री बद्रीनाथ पुलिस ने तप्तकुंड के आसपास चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री बद्रीनाथ धाम के तप्त कुंड के आसपास से पिछले कई दिनों से यात्रियों के कपड़ों से पैसे चोरी होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसी क्रम में श्री बद्रीनाथ धाम के तप्त कुंड के पास स्थित एक प्रसाद, माला की दुकान के गल्ले से अज्ञात चोर द्वारा 35000 हजार रुपए नकद व अन्य कीमती सामान को चोरी कर लिये जाने की शिकायत थाना बद्रीनाथ को प्राप्त हुई थी। इस शिकायत के आधार पर कोतवाली बद्रीनाथ में मुक़दमा अपराध संख्या  03/23 धारा 379 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त चोरी के अनावरण के लिये पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी चमोली प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक श्री बद्रीनाथ के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस द्वारा लगातार तप्त कुंड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व मुखबिरानों से पूछताछ तथा सुरागरसी पतारसी आदि अथक प्रयास से बद्रीनाथ धाम से बामणी गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर सरकारी अस्पताल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया। नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल श्रीवास्तव पुत्र सिद्धेश्वर श्रीवास्तव निवासी 155/156 ए वीर सावरकर नगर निकट डेलापीर चौक थाना इज्जत नगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष बताया। शक के आधार पर उक्त व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से चोरी के 35000 हजार रुपयों के अलावा एक टेबलट, एक एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन,एक इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, दो चांदी के सिक्के व अन्य कीमती सामान व दस्तावेज बरामद हुआ। चोरी किए गए माल बरामदगी के आधार पर अभियुक्त राहुल श्रीवास्तव पुत्र सिद्धेश्वर श्रीवास्तव को उसके जुर्म धारा 379/ 411 आईपीसीसी से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय जोशीमठ के समक्ष पेश किया गया तथा माननीय न्यायालय द्वारा उसे जेल भेजा गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट, उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, उप निरीक्षक मुकेश कुमार, हैड कांस्टेबल दौलत सिंह, पुलिस कांस्टेबल महेन्द्र कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *