कांग्रेस अध्यक्ष ने किया अनशनरत पूर्व सैनिक शिव सिंह के निधन पर शोक व्यक्त

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने केन्द्र की मोदी सरकार की हठधर्मिता एवं पूर्व सैनिकों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण चमोली में वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर अनशनरत पूर्व सैनिक शिव सिंह के निधन को दुःखद घटना बताते हुए उनकी मौत के लिए केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व सैनिक श्री शिव सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार की पूर्व सैनिकों के प्रति उदासीन रवैया रहा है। केन्द्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के नाम पर पिछले लोकसभा चुनाव में पूर्व सैनिकों एवं सैनिकों के वोट तो हांसिंल किये परन्तु उनकी इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया जिसके कारण पूर्व सैनिकों को आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य सैनिक बहुल प्रदेश है तथा यहां लगभग प्रत्येक परिवार से किसी न किसी सेना में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देते आये हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन के मामले में मोदी सरकार ने कांग्रेस की यूपीए सरकार द्वारा लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय को आगे बढ़ाने का श्रेय लेने का प्रयास किया था परन्तु सैनिकों की यह समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की यूपीए सरकार द्वारा की गई कई योजनाओं को भाजपा अपना बताकर पहले भी श्रेय लेती रही है परन्तु सैद्धांतिक रूप में कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय ही वन रैंक वन पेंशन पर पूर्व सैनिकों एवं उनके हितों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय की बुनियाद रखी गई थी। उन्होंने चमोली में वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर अनशनरत पूर्व सैनिक श्री शिव सिंह के निधन को दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की तथा पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन का समर्थन करते हुए इसी शीघ्र लागू किये जाने की भी मांग की।