कोतवाली कैंट पुलिस ने की टपकेश्वर महादेव के महंत कृष्ण गिरी महाराज के साथ बैठक

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 04 जुलाई। कोतवाली कैंट पुलिस ने आज कांवड़ मेले, सावन माह को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये बैठक का आयोजन किया। आगामी सावन माह में कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून व पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर के पूर्व निर्देशों के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा टपकेश्वर महादेव के महंत श्री कृष्ण गिरी जी महाराज तथा श्री भरत गिरी जी महाराज तथा मंदिर प्रबंधन के सदस्यों के साथ आगामी सावन माह में कांवड़ पर्व पर शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिये बैठक आयोजित की।