जनपद की कुछ तहसील मे हल्की बारिश

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज जनपद में तहसील सदर, ऋषिकेश एवं डोईवाला में हल्की बारिश शुरू हो गई है। तहसील चकराता में कोहरा हो रहा है, जबकि तहसील कालसी एवं तहसील ट्यूनी में बादल लगे हैँ। तहसील विकासनगर एवं उप तहसील मसूरी में हल्के बादल एवं धूप है। तहसीलों से स्थिति सामान्य होना अवगत कराया गया है।