भगवती प्रसाद गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

नई दिल्ली। उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में घटित भीषण प्राकृतिक आपदा ने जन-जीवन को गहराई से प्रभावित किया है। आपदा से उत्पन्न गंभीर हालात, जन-धन की क्षति, और राहत-बचाव कार्यों की तत्कालिक आवश्यकताओं को लेकर आज उत्तराखंड के हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। इस दौरान धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा, उसकी भयावहता, प्रभावित परिवारों की स्थिति और चल रहे राहत-बचाव कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरकाशी की इस भीषण आपदा को अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह केवल एक क्षेत्र की त्रासदी नहीं, पूरे देश की चिंता का विषय है। प्रधानमंत्री जी ने बताया कि वे निजी रूप से राहत व बचाव कार्यों की लगातार निगरानी कर रहे हैं और केंद्र सरकार की सभी एजेंसियां NDRF, SDRF, ITBP एवं अन्य बल पूरी मुस्तैदी से कार्यरत हैं। उन्धहोंने राली ही नहीं, उत्तराखंड के किसी भी प्रभावित नागरिक को सहायता से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। केंद्र सरकार राज्य के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सहायता भी तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने संसदीय क्षेत्रों में भूस्खलन, अतिवृष्टि और आपदा संभावित क्षेत्रों के लोगों से सतत संवाद बनाए रखें तथा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में राहत कार्यों को सशक्त बनाए रखने के लिए कहा। उत्तराखंड के सांसदों ने प्रधानमंत्री जी को यह विश्वास दिलाया कि राज्य के जनप्रतिनिधि संकट की इस घड़ी में पूरी प्रतिबद्धता के साथ ज़रूरतमंदों के साथ खड़े हैं और हर ज़रूरतमंद तक सहायता पहुँचाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे।  इस कठिन परिस्थिति से बाहर निकालने के लिए हम सब एकजुट होकर संकल्पबद्ध भी हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *