उत्तराखंड को संवारने का काम कर रही डबल इंजन की सरकार : नरेश बंसल

एस.के.एम. न्यूज सर्विस

देहरादून। सासंद नरेश बंसल ने उत्तराखंड सरकार को विशेष सहायता हेतु 951 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान करने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष आभार प्रकट किया है। सासंद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड को संवारने का काम कर रही। इसी क्रम मे केंद्र सरकार के इस अभूतपूर्व सहयोग से उत्तराखंड को विकास में नई गति मिलेगी और इस धनराशि का उपयोग प्रदेश के 42 विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए किया जाएगा। सासंद नरेश बंसल ने देवभूमि को यह सहायता स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *