घायल की मदद के लिए डॉक्टर बने एसएसपी हरिद्वार, स्वयं किया उपचार

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
हरिद्वार। अभी कुछ घंटे पूर्व दूधाधारी चौक भूपतवाला के निकट एक व्यक्ति गौरव गौतम निवासी गंगाविहार, भूपतवाला की मोटरसाइकिल अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस कारण चालक के हाथ व पैर में चोट आई, खून बहने लगा। संयोगवश हाइवे से गुजर रहे एसएसपी अजय सिंह ने ये सब देखकर न सिर्फ अपनी गाड़ी रूकवाई बल्कि गाड़ी में रखें फर्स्ट एड बॉक्स से स्वयं उक्त घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देते हुए हाथ पर दवाई व बैंडेज लगाया। घायल व्यक्ति व आसपास मौजूद लोगों ने एसएसपी के इस रूप की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।