लाल बत्ती गाड़ी मे सवार तीन हुड़दंगियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 20 अगस्त। आज थाना मसूरी पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक कार संख्या डीएल 1 सीआर 1556 मारूति स्विफ्ट रंग ग्रे जिस पर लाल बत्ती लगी थी व चालक द्वारा हूटर का प्रयोग किया जा रहा था तथा उसमें बैठे अन्य तीन व्यक्तियों द्वारा हुड़दंग मचाया जा रहा था को रोककर चैक किया तो उसमें बैठे चालक व अन्य तीन लोगों द्वारा शराब का सेवन किया गया था। मसूरी पुलिस द्वारा वाहन को एमवी एक्ट के अन्तर्गत कब्जे पुलिस लेकर चालक परमेन्द्र पुत्र सतवीर निवासी ग्राम किठाणा पट्टी गैला पट्टी थाना किठाणा जिला कैथल हरियाणा को 185 एमवी एक्ट व अन्य तीन हुड़दंगियों सौरभ रावत पुत्र विनोद सिंह निवासी किशनपुर थाना राजपुर देहरादून, जोगेन्द्र पुत्र श्री भगवान निवासी ग्राम विजवासा नई दिल्ली व प्रमोद पुत्र रणवीर नीवासी ग्राम विजवासा नई दिल्ली को 81 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। वाहन को एमवी एक्ट की धाराओं में सीज  किया गया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *