skmnewsservice

मोबाइल लूट की घटना में 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह की सटीक रणनीति से स्ट्रीट क्राइम की घटना का दून पुलिस ने खुलासा किया। डालनवाला क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना में 02 शातिर अभियुक्तों को 48 घंटे के अन्दर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लूट का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह का कहना हैं की स्ट्रीट क्राइम के प्रति दून पुलिस पूर्ण रूप से संवेदनशील है, सभी स्ट्रीट क्राइम की घटनाओं  को त्वरित दर्ज कर अनावरण किया जा चुका है ऐसे अपराध करने वाले सभी अपराधियों का जेल ही एकमात्र सुरक्षित स्थान है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती सिमरित जीत कौर पत्नी तरनजीत सिंह निवासी ।-9 रेसकोर्स गुरुद्वारे के पास जनपद देहरादून ने कोतवाली डालनवाला पुलिस को लिखित तहरीर देते हुये बताया की मोटर साइकिल सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों ने पीछे से आकर उनकी पुत्री के हाथ से जबरदस्ती उसका मोबाइल फोन लूटकर ले गये। जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध सख्या 222/2023 धारा 392 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

घटना के अनावरण के लिये तत्काल पुलिस टीम का गठन करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरूप लूट करने वाले अभियुक्तों आसिफ पुत्र रिजवान निवासी सिंगल मण्डी लक्खीबाग थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 23 वर्ष’ व शोएब पुत्र शफीक निवासी सिंगल मण्डी लक्खीबाग थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष को लूटे गए मोबाइल फोन रियल-मी कम्पनी रंग नीला-काला व घटना में प्रयुक्त वाहन स्प्लेण्डर मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट के साथ गुरुनानक बालिका इण्टर कॉलेज गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना हैं की गिरफ्तार दोनो अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। कोतवाली डालनवाला पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया की अभियुक्त शोएब पूर्व में कोतवाली नगर से चोरी के आरोप में जेल जा चुका है, अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक पंकज महिपाल चौकी प्रभारी नालापानी कोतवाली डालनवाला देहरादून, हेड कांस्टेबल भगवान सिंह कठैत कोतवाली डालनवाला देहरादून, कांस्टेबल नागरिक पुलिस विजय सिंह कोतवाली डालनवाला देहरादून, कांस्टेबल नागरिक पुलिस गजेन्द्र सिंह कोतवाली शामिल थे।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *