राज्य प्रमुख ग़ौरव कुमार ने किया उद्धव बालासाहेब ठाकरे का स्वागत

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। निजी दौरे पर उत्तराखंड आये शिव सेना पक्ष प्रमुख एंव महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे का राज्य प्रमुख ग़ौरव कुमार ने स्वागत किया। इस अवसर पर राज्य उंप्रमुख पंकज तायल, ज़िला प्रमुख अमित कर्णवाल, शिव सेना सचिव मिलिंद नारवेकर, रोहित बेदी, शिवम् गोयल, विकास मल्होत्रा, जितेंद्र निर्वल आदि मौजूद रहे।