skmnewsservice

पुलिस ने 2 नशा तस्करों को 914 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही आज भी जारी रहीं। थाना कालसी पुलिस ने 2 नशा तस्करों को 914 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया हैं।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कालसी पुलिस द्वारा सहिया चौकी क्षेत्र में आकस्मिक वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी यूके l6 सी 9856 सवार 02 नशा तस्करों किशन सिंह पुत्र स्वर्गीय बल बहादुर निवासी ग्राम हथियारी पो. कटा पत्थर थाना विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 35वर्ष व बिट्टू पुत्र माड़िया निवासी रिखाड़ तहसील चकराता जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष को 914 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना कालसी पर धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक नीरज कठैत थाना कालसी, पुलिस कानि राजेश थाना कालसी, पुलिस कानि संजय कुमार थाना कालसी शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *