विविध जानकारियां उपलब्ध करायी
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
बागेश्वर 06 दिसंबर। भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों के साथ मीटिंग कर विविध जानकारियां उपलब्ध करायी। एसबीआई आरसेटी टाउन हॉल में आयोजित बैठक के दौरान एसबीआई ग्राहकों को डिजिटल धोखधडी व इससे बचाव के बारे मे विस्तार से समझाया गया। पेंशनरों को डीएसपी खातों के साथ ही बैक के टोल फ्री नंबर 18001234 व वरिष्ठ नागारिकों के लिए टोल फ्री नंबर 18008888 व 18002100 के संबंध में बताया गया। बैठक में मुख्य प्रबंधक परिचालन क्षेत्र चमोली राजेश भाटिया, मुख्य प्रबंधक बागेष्वर रोहन पांडे, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, निर्देशक आरसेटी दिनेश कुमार, मुख्य प्रबंधक अमित चैधरी समेत स्टेट बैंक के ग्राहक मौजूद थे।
