आंखों के रोगियों के लिए लगाया निशुल्क कैंप
संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 10 दिसम्बर। कैंट विधानसभा क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित मिलन केंद्र में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव संचार वैभव वालिया ने महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से निशुल्क आई कैंप का आयोजन करवाया, जिसमें 300 से अधिक लोगों ने अपनी-अपनी आंखों की जांच करवाई तथा निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर इत्यादि की जांच भी मुख्य रूप से कराई। वही इस मौके पर मौजूद रहे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा नेकैंप के आयोजन को गरीबों एवं असहाय लोगों की मदद के लिए बहुत ही आवश्यक कदम बताते हुए कहा कि हमारे देश में आज गरीब एवं असहाय लोगों की संख्या कोई काम नहीं है, ऐसे लोगों को स्वास्थ्य की दिशा में निशुल्क सेवाओं एवं मदद की बहुत अधिक आवश्यकता रहती है। ऐसे में देहरादून के शास्त्री नगर क्षेत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया द्वारा आयोजित कराए गए निशुल्क नेत्र जांच एवं निशुल्क ऑपरेशन के लिए कैंप का आयोजन करना बहुत ही महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य होने के साथ-साथ बहुत बड़ी समाज सेवा भी है। जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
निशुल्क नेत्र जांच शिविर में कैंप के आयोजन करता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने कहा कि गरीबों एवं असहाय लोगों की हर तरह से मदद करना एवं उनके लिए समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव खड़े होकर कार्य करना उनका मुख्य उद्देश्य रहा है। उन्होंने कहा कि आज के निशुल्क नेत्र जांच शिविर में इन्हीं गरीबों एवं असहाय लोगों की मदद के लिए उनके द्वारा कदम उठाया गया है शिविर में आंखों की भिन्न-भिन्न जांच करने के अलावा जरूरतमंद नेत्र ऑपरेशन हेतु भी श्री महंत हॉस्पिटल का सहयोग लेते हुए कदम उठाया गया है। वैभव वालिया ने बताया कि करीब 300 से अधिक लोगों ने इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाया है यही नहीं जिनके मोतियाबिंद आदि के नेत्र ऑपरेशन होने हैं उनको भी श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। जहां पर ऐसे नेत्र रोगियो के लिए न सिर्फ ऑपरेशन पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी समय-समय पर जनसेवा एवं समाज सेवा से संबंधित गरीबों तथा असहाय लोगों की मदद हेतु वे आयोजन करते रहे हैं और आगे भी इसी तरह के समाज सेवा के कार्य बढ़-चढ़कर करते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित डॉ. पारिजात शर्मा, ऑप्टोमेट्रिस्ट विभा, सिमरन, रिया व नर्सिंग स्टाफ में मयंक, अटेंडेंट में अंजू राणा व मोनू चौधरी का वैभव वालिया ने शॉल देकर सम्मान किया। निशुल्क नेत्र जांच शिविर कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व पार्षद जगदीश धीमान, अरुण शर्मा, अवधेश कुमार, अधिवक्ता संग्राम सिंह पुंडीर, मीना रावत, दीप शर्मा, अधिवक्ता व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभिनव थापर, राष्ट्रीय संयोजक युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी, प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई विकास नेगी, मनीष भदौरिया, अमन सिंह, विमलेश वर्मा, अनिल नेगी, मंजू त्रिपाठी, आशीष अग्रवाल, सूरज पवार, अजय रावत, राहुल जग्गी सहित अनेक कांग्रेस जन एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
