August 26, 2025

पहाड़ के गाँधी स्व. इंद्रमणि बड़ोनी की जयंती पर उक्रांद ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल नें पहाड़ के गाँधी की 99 वीं जयंती पर पार्टी कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरणसिंह कठैत ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए स्व. बड़ोनी को याद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता स्व. बड़ोनी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। 1925 को आज के ही दिन पंडित सुरेशा नन्द बड़ोनी ग्राम अखोड़ी टिहरी गढ़वाल में उनका जन्म हुआ। स्नातक  की पढ़ाई डीएवी डिग्री कॉलेज से किया। 1967 में देवप्रयाग विधानसभा से पहली बार निर्दलीय विधायक चुने गये। उत्तराखंड आंदोलन का नेतृत्व करते हुए आंदोलन को अहिंसक आंदोलन बनाया। इस अवसर पर दल के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष, पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी व पुष्पेंश त्रिपाठी  ने स्व. बड़ोनी को नमन किया। श्रद्धांजलि के पश्चात् दल के अध्यक्ष पूरणसिंह कठैत के नेतृत्व में मूलनिवास, भू कानून महा रैली में दल बल के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ परेड ग्राउंड महारैली में पहुंचे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *