ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
बागेश्वर। जनपद बागेश्वर से ऐच्छिक सेवानिवृत्त होने पर महिला हेड कांस्टेबल (वि.श्रे.) को पुलिस परिवार द्वारा शुभकामनाओं के साथ भावभीनि विदाई दी गई। आज अक्षय प्रहलाद कोण्डे पुलिस अधीक्षक बागेश्वर की अध्यक्षता में व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अंकित कंडारी की उपस्थिति में पुलिस लाइन बागेश्वर के सभागार में श्रीमती शान्ति पंचपाल हेड कांस्टेबल (वि.श्रे.) को ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा श्रीमती शान्ति पंचपाल हेड कांस्टेबल (वि.श्रे.) द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनको सपरिवार स्वस्थ्य रहने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्यओं/सहायता आदि के सम्बन्ध में निःसंकोच अवगत कराये जाने के सम्बन्ध में बताया गया। पुलिस विभाग में रहते हुए श्रीमती शान्ति पंचपाल हेड कांस्टेबल द्वारा कुल 35 वर्ष 22 दिन की सेवा बहुत ही कर्मठता, निष्ठापूर्वक व लगन से की गई। विदाई समारोह में आपसी वार्ता के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त हो रही महिला हेड कांस्टेबल को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं जनपद से पुलिस स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त विदाई समारोह में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, निरीक्षक अभिसूचना, निरीक्षक दूरसंचार एवं अन्य उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुभकामनाओं सहित भावभीनि विदाई दी गई। विदाई समारोह में शाखा प्रभारी पुलिस कार्यालय, कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं इनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *