August 26, 2025

अवैध शराब तस्करी पर पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही

एस.के.एम. न्यूज सर्विस

बागेश्वर। आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत अवैध शराब तस्करी पर बागेश्वर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी हैं। कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने 08 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं।

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु, आदर्श आचार संहिता लागू होते ही, सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति, सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी के दौरान बालिघाट तिराहे से पहले शिव मंदिर के पास से अभियुक्त महेश सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी बालिघाट थाना कोतवाली बागेश्वर, जिला बागेश्वर उम्र 44 वर्ष को 08 पेटी (96 बोतल) बाजपुर देशी मसालेदार अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस टीम द्वारा मौके से अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा अपराध सख्या 20/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *