शिवसेना ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 24 मार्च। आज शिवसेना शिंदे पक्ष द्वारा राजधानी देहरादून में होली मिलन कार्यक्रम Holi Milan Program का आयोजन कारबारी ग्रान्ट शिमला रोड में किया गया। जिसमें शिवसैनिकों ने पुष्पों द्वारा होली खेल कर एक दूसरे को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रदेश उपप्रमुख राकेश सकलानी State Deputy Chief Rakesh Saklani ने कहा की होली हमारे देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है। राग-रंग का यह लोकप्रिय पर्व वसंत का संदेशवाहक भी है। होली बुराई पर अच्छाई की जीत को उत्साह से मनाने का त्योहार है। इस दिन लोग गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं।
होली मिलन कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र भट्ट, प्रदेश उपप्रमुख राकेश सकलानी, प्रदेश मुख्य महासचिव अखिल शर्मा स्वामी, प्रदेश सचिव उमेश बिष्ट, देहरादून युवा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप, जिला सचिव नितेश कुमार (निक्कू), आलोक रंजन, कार्तिक, मनीष नाहर, मनीष नागपाल, शाखा प्रमुख सभावाला भरत कुमार, शाखा प्रमुख सेलाकुई कल्पेश्वर पैन्यूली, मोहित एवं अनेकों शिवसैनिक उपस्थित रहे।
