प्रेस क्लब हल्द्वानी ने मनाया होली उत्सव

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

हल्द्वानी। प्रेस क्लब हल्द्वानी में होली उत्सव प्रतिवर्ष कि भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय तलवाड़, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी व महामंत्री रवि दुर्गापाल ने सभी का अबीर ग़ुलाल लगाकर स्वागत किया। इस मौक़े पर गायक प्रभाकर जोशी, विवेक शर्मा ने अपने होली गीतों व भजनो से सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया और पूरा प्रेस क्लब प्रांगड़ होलीमय हो उठा। तबले में सुनील पंत ने शमा बांध दिया। इस मौक़े पर प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय तलवाड़ ने सभी को होली कि शुभकामनायें देते हुये कहा कि प्रेस क्लब प्रतिवर्ष होली के मौक़े पर कार्यक्रम कराकर समाज के सभी लोगो के साथ मिलकर होली मनाकर सामाजिक एकता का प्रयास करता है। कार्यक्रम में देर रात्रि तक सभी जन होली के रंग में जमे रहे और जमकर होली खेली। इस मौक़े पर प्रेस क्लब संरक्षक साकेत अग्रवाल, नविन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, तारा ठाकुर, पंकज जायसवाल, सुनील तलवाड़, भगवान सिंह गंगोला,प्रवीण चोपडा,गिरीश गोस्वामी, गौरव गुप्ता, भूपेंद्र गुप्ता, अनुराग वर्मा, सलीम खान,सुशील शर्मा, संजय पाठक, अजय चौहान, नीरू भल्ला, सरताज आलम, कमल जोशी आदि पत्रकार व महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष राशि जैन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *