भीड़ ने भाजपा की भावी ऐतिहासिक जीत की झलक दिखा दी

एस.के.एम. न्यूज सर्विस

देहरादून। आज ऋषिकेश में भाजपा की “विजय संकल्प रैली” में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सम्मिलित हुए। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि रैली मैदान में उमड़ी जनता और भावनाओं की भीड़ ने भाजपा की भावी ऐतिहासिक जीत की झलक दिखा दी। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री को मजबूती देने के लिए सभी 19 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करेंगे। इस अवसर पर हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी से सांसद प्रत्याशी क्रमशः पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह जी, श्री अनिल बलूनी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *