वायरल वीडियो का एसएसपी ने लिया सज्ञांन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें फायर ब्रिगेड के वाहन से एक घर पर पानी की टंकिया भरे जाने की बात की जा रही है, उक्त वीडियो का सज्ञांन लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा अग्निशमन अधिकारी देहरादून से उक्त घटनाक्रम के सम्बंध में जानकारी ली गई तो अग्निशमन अधिकारी देहरादून द्वारा अवगत कराया गया कि 15 जून को ईसी रोड स्थित एक घर, जिसमें 02 वृद्ध व्यक्ति निवासरत थे, में घरेलु एलपीजी के लीकेज की सूचना फायर स्टेशन देहरादून को प्राप्त हुई थी, जिस पर फायर स्टेशन देहरादून से फायर टीम को दमकल के वाहन के साथ मौके पर भेजा गया था, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा घर के किचन के अन्दर कैबिन में रखे एलपीजी सिलेण्डर पर पानी डालकर लीकेज को हल्का किया गया व तात्कालिक कार्यवाही करते हुए किसी बड़ी दुर्घटना होने से रोका गया, मौके पर सिलेण्डर को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखकर पानी से एलपीजी को हल्का कर स्थिति सामान्य की गई।