उत्तराखंड आंदोलनकारी परिषद ने किया सचिवालय कूच

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 30 जुलाई। उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने कहा कि रणवीर हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड आंदोलनकारी परिषद एव राज्य आंदोलनकारियों द्वारा सचिवालय कूच किया गया। जिसमें सभी संगठनों ने हिस्सा लिया, फिर भी सरकार द्वारा इस मामले मे कोई भी बयान नहीं दिया जो की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने कहा की जब तक रणवीर के हत्यारो को सजा नहीं मिलेगी, तब तक राज्य आंदोलनकारी चुप नहीं बैठेंगे। उत्तराखंड राज्य मे भू माफिया कब्जा करके बैठे हुए हैं, मगर सरकार भू माफियाओ के मामले मे भी  मौन है। सरकार पर इस पर एक्शन लेना चाहिए और मूल निवास जल्द लागू करना चाहिए। उत्तराखंड के अंदर जो यह घटनाएं घट रही है इनको रोका जाना चाहिए। उत्तराखंड के अंदर नियम कानून सख्त होने चाहिए।

उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने सरकार से मांग की कि रणवीर के हत्यारों को जल्द ही सजा दिलाई जाये, यदि सरकार ने आरोपियों को सजा नही दिलाई तो आंदोलनकारी पूरे उत्तराखंड में एक बड़ा आंदोलन शुरू कर देगे, जिसमें सभी राज्य आंदोलनकारी बड-चढ़ कर हिस्सा लेगे। आंदोलनकारी चुप नहीं बैठेंगे तथा उत्तराखंड की जनता को एकजुट होकर आंदोलन  करेंगे। इस अवसर पर प्रवक्ता चिंतन सकलानी, संरक्षक नवनीत सिंह गोसाई, प्रमिला रावत, आनंद आकाश, जिला महासचिव निशा मस्ताना, जगमोहन रावत, बलेश बवानिया, अमित परमार, दुर्गा ध्यानी, पुष्प लता वेश, राहुल, कल्पेश्वरी नेगी, सुभागा फरसवान, मुकेश मोगा, जमुना देवी, लक्ष्मी देवी, माया देवी, इंदिरा देवी, पुष्पा बहुगुणा, प्रभात, जसी बहुगुणा, उपेंद्र, विकास रावत, रामचंद्र नौटियाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *