सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए मंत्री कर रहे अनर्गल बयानबाजीः माहरा

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 5 अगस्त। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जनता की गाडी कमाई के करोड़ों रूपये खर्च कर गैरसैण (भराडीसैण) में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विधानसभा सत्र को उत्तराखण्ड राज्य की जनता के साथ भद्दा मजाक एवं धोखा बताते हुए कहा कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार गैरसैण में विधानसभा सत्र की अवधि मात्र तीन रखकर केवल जनता की गाडी कमाई से सैरसपाटा करने का काम कर रही है।

विधानसभा सत्र की अवधि मात्र तीन दिन की रखे जाने सम्बन्धी वित्तमंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के बयान पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि तीन दिन की अल्प अवधि वाले विधानसभा सत्र में माननीय विधायकों द्वारा लगाये गये जनहित के प्रश्नों पर चर्चा कराई जानी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अल्प अवधि का सत्र आहुत किये जाने पर सरकार की मंशा स्पष्ट होती है कि सरकार माननीय विधायकों के जनहित से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर देने से बचना चाहती है ताकि सरकार के नक्कारे पन एवं वास्तविक स्थिति जनता के सामने न आ सके। उन्होंने यह भी कहा कि मात्र तीन दिन की अवधि के लिए पूरा सरकारी अमला गैरसैण ले जाया जायेगा जिस पर जनता की गाड़ी कमाई का एक बडा हिस्सा खर्च होने के बावजूद भी जनता के प्रतिनिधियों को उनके प्रश्नों का उत्तर नहीं मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में यदि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये प्रश्नों को न सुना जाय और उनके उत्तर न दिये जांय तो विधानसभा सत्र का कोई औचित्य नहीं बनता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जनता की गाडी कमाई के करोड़ों रूपये का दुरूपयोग कर एक आधे-अधूरे विधानसभा सत्र का आयोजन कर गैरसैण में आयोजित विधानसभा सत्र के नाम पर सैरसपाटा एवं मात्र खानापूर्ति करना चाहती है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण से लेकर आज तक भाजपा ने राज्यवासियों को मात्र छलने का ही काम किया है। राज्य निर्माण के उपरान्त राज्य की तत्कालीन भाजपानीत सरकार ने राज्य की स्थायी राजधानी के मुद्दे को लटकाने का काम किया जिसके कारण आज तक राज्य की स्थायी राजधानी का निर्माण नहीं हो पाया है। आज भी केन्द्र व राज्य में सत्तासीन होने के उपरान्त भी भाजपा नीत सरकारों द्वारा राज्य के ज्वलंत मुद्दों सहित स्थायी राजधानी के मामले में राज्य की जनता एवं राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की भावनाओं तथा शहीदों का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने भराडीसैंण में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विधानसभा सत्र को उत्तराखण्ड राज्य की जनता के साथ भद्दा मजाक एवं धोखा बताया है। करन माहरा ने कहा कि गैरसैण (भराडीसैण) में होने वाला विधानसभा सत्र मात्र 3 दिनों के लिये प्रस्तावित है, यह प्रदेश के सर्वांगीण विकास तथा महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए पर्याप्त अवधि नहीं है। कांग्रेस इस मुद्दे पर पूरी गम्भीरता से सरकार से माँग करती है कि विधानसभा सत्र की अवधि को बढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार के पिछले 7 वर्षों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उत्तराखंड में प्रतिवर्ष कुल सभी सत्र मिलाकर मात्र 10 से 15 दिन ही विधानसभा चलती है, ये शर्मनाक ही नहीं बल्कि उत्तराखंड की भोली-भाली जनता के साथ धोखा भी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली गई श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा पर की जा रही बयानबाजी पर कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली गई इस पद यात्रा से भाजपा नेताओं में बेचैनी देखने को मिली है तथा अपनी राज्य सरकार की पोल खुलती देख भाजपा नेता बौखलाये हुए हैं इसीलिए इस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम तीर्थ  यात्र शुरू होने के दिन से ही चारधाम यात्रा मार्गों पर तीर्थ यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है। यात्रा शुरू होते ही जगह-जगह जाम की स्थिति का सामना तो यात्रियों ने किया ही उन्हें पेयजल की भी भारी किल्लत का सामना करना पड़ा। सरकारी अव्यवस्थाओं के कारण कई यात्रियों को अपनी जांन गवानी पड़ी और अब बरसात शुरू होते ही आई दैवीय आपदा में  चारधाम   पहुंचे सैकड़ों तीर्थ यात्रियों का कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है और अपनी सरकार की विफलता छुपाने के लिए भाजपा के मंत्री अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *