एस.के.एम. न्यूज सर्विस
देहरादून। युवा सेवा दल ने दिवंगत कार्यकर्ता मनी ढींगरा की स्मृति में नैशविला रोड पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा द्वारा दीप प्रचलित कर कैंप का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मेयर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। हमें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग लेते हुए रक्त दान करना चाहिए। रक्त की एक-एक बूंद भी मानव जीवन को बचाने में सहायक होती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनीत नागपाल, कार्तिक बंसल, ऋषभ माटा, निलेश माटा, जूही चावला, संजीव मनोठिया, परमजीत सिंह, अनुज शर्मा, नितिन अग्रवाल, मयंक राजवंशी, श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, आयुष जैन, राहुल माटा, विनय प्रजापति उपस्थित रहे।