खंड स्तर की हिंदी दिवस प्रतियोगिता आयोजित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

फरीदाबाद। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने जिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान पाली फरीदाबाद द्वारा आयोजित खंड स्तर की हिंदी दिवस प्रतियोगिता में भाषण, स्वरचित कविता, नारा लेखन, भाषण और व्याकरण प्रतियोगिता  में विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि इस से पूर्व शिक्षा विभाग के आदेशानुसार जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा विद्यालय स्तर पर भाषण, नारा लेखन, व्याकरण, दृश्य घटना, चित्र देख कर कहानी लिखना और स्वरचित कविता  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में सौ से भी अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की तथा प्राध्यापिका दुर्गेश, बबीता, सीमा, सुनीता, विजयपाल, दिलबाग सिंह, धर्मपाल, जितेंद्र गोगिया सहित अन्य अध्यापकों की प्रमुख भूमिका रही। आधी कविता पूरी करने में एकलव्य और काजल प्रथम, राहुल द्वितीय, नारा लेखन में चिराग तृतीय, भाषण में मंदिश मिश्रा प्रथम, कक्षा नवीं की छात्रा निधि तथा जूनियर वर्ग में व्याकरण में मीनाक्षी, चित्र देख कर कहानी लेखन में दिशा प्रथम, साक्षी द्वितीय, दृश्य घटना में अनन्या द्वितीय, साडिया तृतीय, कविता में पिया द्वितीय, खुशबू तृतीय तथा चित्र देख कर कविता लेखन में अमृता द्वितीय रही। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए सभी अध्यापकों का अच्छी तैयारी के लिए अभिनंदन भी किया। इन्होंने सभी अध्यापकों से कहा  कि आप के परिश्रम के बिना इन इतनी अधिक संख्या में विद्यार्थियों का खंड स्तर की प्रतियोगिता में सफल हो कर आना सरल नहीं था, उन्होंने सभी अध्यापकों का पुनः आभार और धन्यवाद प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *